Ladli Behna Yojna में कैसे करे APPLY

मध्य प्रदेश में सभी सरकारी योजना ओ में सबसे चर्चा में रहनेवाली अबतक की एक ही योजना है, उस योजना का नाम है Ladli Behna Yojna यह स्कीम/योजना मध्य प्रदेश की सरकार की काफी महत्वपूर्ण तथा महिलाओ के लिए बहोत ही फायदेमंद मणि गयी है इस योजना कोभारतीय जनता पार्टी के लिए गेम चेंजर यानि बहुत बढ़िया माना गया है.क्या है खासियत इस योजना की जिससे इस योजना की इतनी चर्चा हो रही है….. मध्य प्रदेश की सरकार ने विशेषकर महिलाओ के आर्थिक कल्याण को लेकर एवं लडकियोंकी भ्रूण ह्त्या तथा लडकियोंकी जनगणना बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुवात की है

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार ली पहल…. 

क्या आपको Ladli Behna Yojna इस योजना का लाभ उठाना है ?

Ladli Behna Yojna का लाभ यदि आप लेना चाहते है तो बिना किसी रूकावट के आप ऑनलाइन
या ऑफलाइन आवेदन कर सकती है आवेदन के लिए आपको जो भी दस्तावेज आवश्य होंगे वह सभी
दस्तावेज आपके पास होने अनिवार्य है इस दस्तावेज में आपका आधार कार्ड
,
समग्र कार्ड तथा आधार कार्ड से मोबाइल
नम्बर का लिंक होना अनिवार्य है
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो
आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार की
Official Website
में जाके आवेदन करना होगा आवेदन करते
समय आपके पास अपना आधार से लिंक मोबाइल नम्बर मौजूद होना अनिवार्य है
,
ताकि जब भी आप ladli
behna yojna
आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जायेंगे तब आपको सबसे पहले आपका पंजीकरण करना पड़ेगा मतलब
जो भी महिला आवेदन करना चाहती है उनका पंजीकरण करना पड़ेगा जबतक आपका पंजीकरण पूरा
नहीं होगा तबतक आप आवेदन नहीं कर सकती.पंजीकरण के लिए आपको समग्र क्रमांक डालना होगा
, और otp लेके उसका पासवर्ड सेट करना होगा. जैसे ही आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पुई हो जाएगी तभी आप आवेदन की प्रक्रिया शुरू क्र सकती है अभी यहाँ महत्वपूर्ण है की ,अब हमारे पास अपना आधार कार्ड,समग्र कार्ड, आधार से लिंक हुवा मोबाइल नम्बर, आय प्रमाणपत्र तथा और भी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए क्युकी जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है तब आपको आपके सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे, और अगर आप ऑफलाइन आवेदन करते है तो आपको
आपके योजना के अर्ज के साथ यह सभी दस्तावेज साथ में देने होंगे
.

निचे दिए स्टेप्स के साथ आसानी से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकती है……

.अब बात होती है ladli behna yojna आपको आवेदन की प्रक्रिया में आगे जाने की, अब आपको एक एक करके अपनी डिटेल्स Fill करनी है जैसे आपका समग्र कार्ड का नम्बर, आपका मोबाइल नम्बर, आपका राशन नम्बर, आपकी कुल आय, आपका निवासी प्रमाणपत्र और यदि आपके पति नहीं है या उनकी मृत्यु ह गयी है तो इस स्थिति में आपको उनका मृत्यु प्रमाणपत्र भी साथ में देना होगा.
STEP 1 - इस स्टेप में हमें cmladlibahna.mp.gov. इस वेबसाइट को सर्च कर लेने के बाद जैसे ही ladli behna yojna वेबसाइट ओपन होगी तब हम वेबसाइट के डैशबोर्ड पे जायँगे उसके तुरंत बाद हमे आवेदन की प्रक्रिया को पढ़ना है और उसके ठीक निचे आवेदन के बटन पे क्लिक कर देना है उसके बाद हम सीधे पंजीकरण के पेज पे जायेंगे. वह पे हमें योजना की विशेषताये और कुछ योजना के लाभ तथा कुल पात्र आवेदक, कुल प्राप्त आपलीया और कुल प्राप्त आवेदन भी देखने को मिलेंगे. इसी के ठीक निचे हमे देखने को मिलेगा की इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या देने होंगे
उसके निचे आवेदन पूर्व तैयारियां भी दी गयी है उसमे हमें कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की आधार कार्ड,समग्र कार्ड,इ-KYc , व्यक्तिगत बैंक खाता,तथा बैंक खाता आधार लिंक होना चाहिए एवं DBT सक्रिय होना चाहिए.
STEP-2 - आधार समग्र इ-KYc -ladli behna yojna इसमें बताया है की, समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का otp तथा बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान, इसका मतलब आपको आवेदन की प्रक्रिया से पहले आधार से लिंक है या नहीं यह देख लेना है अगर नही है तो इस प्रक्रिया के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक से पूर्ण करना होगा इससे आवेदन की प्रक्रिया में किसी भी तरह से रूकावट नहीं आएगी.
STEP-3-व्यक्तिगत बैंक खाता - जो महिला आवेदन कर रही है उनका खुद का बैंक खाता होना अनिवार्य है अगर आपके पास संयुक्त बैंक खाता है यानि की आपके पास किसी के साथ जॉइंट अकाउंट है तो वह इस योजना में approve नहीं होगी या मान्य नहीं होगा ेऐसेमे आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
STEP-4- बैंक खाता आधार लिंक एवं DBT सक्रिय बैंक खाता आधार लिंक एवं DBT सक्रिय महिला के स्वयं के कहती से आधार लिंक एव DBT सक्रिय होना चाइये अगर वह आधार लिंक नहीं हुआ तो वह मान्य नहीं किया जायेगा या फिर रिजेक्ट क्र दिया जायेगा.

 इससे ठीक निचे हमें लाड़ली बहना योजना की महत्वपूर्ण विशेषताये तथा उद्देशो को दर्शया गया है….

1) महिलाओ के स्वावलम्बन एव उनके बच्चो के स्वस्थ्य एव पोषण के सुधार लाने के लिये.

 

2) महिलाओ को आर्थिक स्वावलम्बी बनाना.

 

3) परिवार स्तर पर निर्णय लेने जाने में महिलाओ की प्रभावी भूमिका को प्रस्तावित करना.

 
ठीक उसके निचे हमें आवेदन की प्रक्रिय को दर्शया गया है
1- आवेदन फॉर्म आपको ग्रामपंचयत कार्यालय या नजदीकी वार्ड कार्यलय में मिल जायेंगे यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके आप पंजीकरण करने के बाद और आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन क्र सकती है.
2-कैंप स्थल या फिर ग्रामपंचयात में आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल पर प्रविष्ट की जाएगी.
3-आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो भी लिया जाएगा.
4- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक महिला को दिए जायेंगे.
पात्रता……. 
1-महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी आवश्य होनी चाहिए.
2-विवाहित हो, जिनमे विधवा,तलाकशुदा एवं महिलये भी समिल्लित होंगी.
3-आवेदन के वर्ष में ०१ जनवरी की स्थिति में २३ वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा ६० वर्ष की आयु से कम हो.

अपात्रता………. 

1-जिनके परिवार की वार्षिक आय २.५ लाख से अधिक हो.
2-जिनके परिवार का कोई भी सद्श्य आयकरदाता हो.
3-जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्यसरकार के शासकीय विभाग में नियुक्त हो अथवा सेवानिवृत्त हो या उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहे हो वह सब लोग इस योजना के लिए अपात्र है या आवेदन नहीं क्र सकते है.
तो अगर आप भी मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये इस योजना में होने वाले बदल या जो भी प्रक्रिया है उन सब की जानकारी हम आपतक पहुंचते रहेंगे

 

 

 

 

Leave a Comment