ladli behna yojana

ladli behna yojana मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 05 मार्च 2023 को इस योजना की शुरुवात की, इस योजना को शुरू करने का मुख्य कारन राज्य की महिलावो के लिए मध्य प्रदेश सरकार की और से आर्थिक आजादी तथा बच्चो के पालन पोषण और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है. इस योजना के तहत महिलावो को अपनी जरूरते तथा उनके स्वास्थ को सुधारने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की और से कुछ धनराशि दी जाएगी यदि आप महिला है और मध्य प्रदेश की रहिवाशी है तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है.
इस योजना के तहत जो महिलाये शादीशुदा, विधवा महिलाये इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है जो महिलाये शादीशुदा नहीं है पर उनकी आयु 21 साल से ऊपर है वह भी इस योजना में आवेदन डाल सकती है. लाड़ली बेहना योजना से करीब 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं को लाभ पहुचाना मध्य प्रदेश सरकार का इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.

ladli behna yojana के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है.

1-ladli behna yojana में 21 वर्ष से अधिक हर महिला आवेदन कर सकती है. 2-चाहे वह विवाहित, विधवा या अविवाहित ही क्यों न हो. 3-जो महिलाये आशा वर्कर या फिर आंगनवाड़ी सेविका है वह भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है.

और किन महिलाओ को लाभ नहीं मिलेगा 1-जिन महिलाओ की, या उनके घर की सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा है.
2-जो महिलाये आयकर दाता है, या जिनके घर में कोई आयकर आयकर दाता हो वह महिलाये.
3- जो महिलाये भारत या राज्य सरकार के किसी कार्यालय में स्तित हो या नोकरी पे हो या फिर घर में से कोई सदस्य Goverment job पे हो, तो वह महिलाये इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती.

लाड़ली बेहना योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज……

ladli behna yojana के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की शर्ते रखी है। जिसमे अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है तो आपके पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे की,
1- अपना आधार कार्ड.
2- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये.
3- राशन कार्ड.
4-आय प्रमाणपत्र. 5- जाती प्रमाणपत्र.
अगर कोई महिला विधवा है तो ऐसे में उनको अपने पति का मृत्यु प्रमाणपत्र भी आवेदन करते वक़्त देना होगा.
6- पासपोर्ट साइज फोटो.
7-आवासीय प्रमाण पत्र भी देना होगा.

उपरोक्त सभी दस्तावेज अगर आपके पास है तो आप लाड़ली बेहना योजना के लिए पात्र है, और इस योजने में आप आवेदन करके सरकार की और से मिलने वाली धनराशि के लिए पात्र हो सकती है.

लाड़ली बेहना योजना में मिलने वाला लाभ…

1- इस योजना से मध्य प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय है, जिससे राज्य की महिलाओ/बहनो को प्रति माह 1000/- (एक हजार रूपये) की धनराशि प्रदान की जाएगी.
2- यह धनराशि आपको DBT के माध्यम से आधार लिंक बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी.
3-यह धनराशि आपके आधार लिंक बैंक खाते में हर महीने की 10 तारीख को जमा की जाएगी.
4- राज्य की सभी महिलाये लाड़ली बेहना योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर तथा सशक्त और आर्थिक रूप से आज़ाद होंगी. 5- इस योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओ को 1000/- धनराशि का हर महीने लाभ मिलेगा।

ladli behna yojana की आवेदन प्रक्रिया..

  • अगर आप मध्य प्रदेश की रहिवाशी महिला है तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है.
    आवेदन की प्रक्रिया-
    1-इस योजना के प्रसार एव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश सरकार शिबिरि का आयोजन करेगी तथा आप ग्रामपंचायत, प्रभाग कार्यालय में जाके भी आवेदन कर सकती है. 2-आवेदन करने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,समग्र कार्ड,पासपोर्ट तथा दस्तावेज देने होंगे. 3-उस अधिकारी या ऑपरेटर द्वारा आपका आवेदन फॉर्म लाड़ली बेहना पोर्टल में प्रविष्ट किया जाएगा.
  • 4-आवेदन प्रक्रिया के तहत आपको मांगे जाने वाले हर दस्तावेज ओपेरटर या अधिकारी को देने होंगे.
  • 5-इसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन होने के बाद अधिकारी तथा ओपेरटर के द्वारा आपको उस फॉर्म की रिसीप्ट तथा रसीद की कॉपी दी जाएगी.
  • 6- वह रसीद आपको अपने पास रखनी है, अगर बादमे आपके ऑनलाइन आवेदन में कुछ कमिया या आवेदन को अस्वीकार किया गया तो उसे देखने या फिर से दस्तावेज अपलोड करने के लिए उस रसीद की आवश्यकता आपको होगी.
  • 7- इसी तरह आप अपने नजदीकी ग्रामपंचयत कार्यालय या वार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकती है.
  • 8-आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद, हर महीने की 10 तारीख को आपके आधार लिंक कहते में 10000/- रुपये की धनराशि जमा की जाएगी।
  • 9- इस योजन में 21वर्ष से अधिक की महिलाये आवेदन करे सकती है. click here

ladli behna yojana मुख्य फायदे:-

  • महिलाओ को आर्थिक आजादी मिलेगी.
  • बच्चो के पालन पोषण के लिए सहायता.
  • 1 करोड़ से अधिक महिलाओ की मदद करना सरकार का उद्देश्.
  • 21 वर्ष से अधिक की हर महिलाये इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • प्रति महीना 1000/- की धनराशि प्रदान की जाएगी.
    यानि 12,000/- प्रति वर्ष की धनराशि लाभार्थियों को इस योजना के तहत मिलेगी.
  • इस योजना के द्वारा पांच वर्षो में 60,000/- करोड़ रुपयों की राशि पात्र महिलाओ को दी जाएगी.
  • विधवा महिलाओ को आर्थिक मदद.
  • शादीशुदा,विधवा एव अविवाहित महिलाओ को लाभ.
  • महिलाओ की आर्थिक स्थिति में मदद. click here

ladlibehnayojna
इस योजना के तहत कुछ धनराशि दी जाएगी यदि आप महिला है तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है…click here
विभाग का नाममहिला व् बालविकास मंत्रालय
योजनालाड़ली बेह्ना योजना
योजना की शुरुवात कब हुई25 मार्च 2023 को
किस राज्य में शुरू हुईमध्यप्रदेश
योजना की शुरुवात किसने कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 05 मार्च 2023 को
लाभार्थीराज्य की महिलाये
धनराशि1000/- per Month
आवेदन की प्रक्रियाOnline
अगर आप भी मध्य प्रदेश की रहिवाशी महिला है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकती है और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे

FAQ

1)लाडली बहना योजना कब तक चलेगी ? किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की स्वीकृति.

2) लाडली बहना योजना की किस्त कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना के अंतर्गत आपको अपनी 6वीं चेक करने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट (ऑफिसियल वेबसाइट) cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद यहां पर आपको (आवेदन एवं भुगतान की स्थिति) पर क्लिक करना होगा.


3) लाडली बहना योजना का पैसा कब डालेगा? – मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों, महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम करने के लिए लाडली बहना योजना इसी साल 15 मार्च 2023 को लॉन्च की है. योजना के तहत किसी भी जाति, समाज से आने वाली बहनों को जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा होगी उनके खाते में 1,000 रुपए प्रति माह ट्रांसफर किए जाएंगे.

4) लाडली योजना का लाभ कैसे मिलेगा? – माता-पिता आयकर दाता न हो । माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो। प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है.

5) मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे? महत्वपूर्ण दस्तावेज Ladli Behna Yojana Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की फोटो
  • बैंक खाते की डीटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र


6) लाडली योजना कितने बच्चों पर है? – लाडली बहना योजना 2024 जनवरी मे होगा तीसरा चरण शुरू जाने नई गाइडलाइंस, मिलेंगे 3000 रुपए, और उपहार.

Leave a Comment